सिबिल स्कोर (cibil score) क्या होता हैं?
हिन्दी में
What is a cibil score in India?
In hindi







अगर आपको कोई लोन चाहिये या आप चाहते हैं  की लोअण पर लगने वाला intrest rate कम हो, तो आपका cibil score अच्छा होना चाहिए।
अभी आपके मन मे cibil score से संबधित कआई सवाल होंगे जेसे की cibil score क्या होता हैं ? Cibil score को किस प्रकर बनाया जाता है? Cibil score को किस प्रकर manage करके उसे बेहतर बना सकते हैं। तो आइये इस पोस्ट मे आगे सभी सवालो के जवाब जानते है।



What is cibil score  ?
सिबिल स्कोर क्या होता हैं ?


सिबिल स्कोर एक तीन अंक का नंबर होता है जो की आपकी credit history ओर उसके performance को दर्शाता है।
भारत मे कई कंपनीया है जो credit score को गणना करती है परंतु CIBIL ( CTEDIT INFORMATION BUREAU OF INDIA LTD. ) कंपनी द्वारा बड़ी संख्या मे किया जाता है। इसीलियें भारत मे क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर के रूप मे गिना जाता है।


यह स्कोर 300 से 900 के बीच मे होता है।
अगर
750 से ऊपर = इतना CIBIL SCORE एक बहुत अच्छा स्कोर होता है। इस स्कोर के साथ आपको आसानी से, बिना किसी समस्या के लोन मिल जाता है।
750  - 700 = यह एक अच्छा स्कोर माना जाता है।
650  - 600 = औसत होता है।
600 से नीचे = बुरा सिबिल स्कोर होता है।


How does cibil score be made?

सिबिल स्कोर किस प्रकार बनता है ?


आपका सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड की history से निकाला जाता है। आपने क्रेडिट कार्ड से कितना लोन लिया है तथा उस लोन को समय से पहले चुकाया है या बाद मे चुकाया है। आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पुरा पेसा काम मे लेतो हो या कुछ प्रतिशत ही काम मे लेतो है। आपके इन सारे transaction से cibil report बनती हैं फिर उससे सिबिल स्कोर निकाला जाता है।



 How to manage and improve cibil score  ?
सिबिल स्कोर प्रबंधन किस प्रकार करे?


1. क्रेडिट कार्ड की सारी किस्तें और जितने भी क्रेडिट बिल है उसे समय से पहले चुकाए।
2. क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा खर्च करने या कर्ज लेने मे ना करे।
3. समय के साथ साथ अपनी कार्ड की सीमा को बढ़ाते रहे।
4. अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के आधे फीसदी से कम बैलेंस का उपयोग करे ।