बुक वैल्यू क्या होती है हिंदी में
Book value kya hoti hai ? 
Book value - meaning and calculations
In hindi









आज की इस पोस्ट में हम बुक वैल्यू के बारे में जानेंगे हम जानेंगे कि कंपनी की बुक वैल्यू क्या होती है तथा बुक वैल्यू पर शेयर क्या होती है प्राइस टू बुक वैल्यू क्या होती है तथा इन्वेस्टर किस प्रकार इन द रेश्यो का उपयोग कंपनी की एनालिसिस करने के लिए और वैल्यूएशन करने के लिए काम में लेता है।


बुक वैल्यू का उपयोग इन्वेस्टर द्वारा कंपनी की वैल्यूएशन को निकालने में किया जाता है। कंपनी की वैल्यूएशन ज्ञात करने के कई तरीके हैं उसमें से बुक वैल्यू एक है।


What is a book value?
बुक वैल्यू क्या होती है?

बुक वैल्यू किसी कंपनी के वर्तमान समय में कुल ऐसेट को बताता है। कंपनी के कुल ऐसेट के आधार पर ही कंपनी के बिजनेस की वैल्यू का अंदाजा लगाया जाता है।


How to calculate book value?
बुक वैल्यू की गणना कैसे की जाती है?

किसी कंपनी की बुक वैल्यू का आकलन करने के लिए कंपनी के कुल एसेट्स को लिया जाता है जैसे कि वैल्यू ऑफ ऑल गॉड्स प्रॉपर्टीज फंड से पुरानी की चीज है जो कंपनी द्वारा उनकी गई है तथा इसमें से कंपनी के एक्सपेंसेस जैसे कि इसमें से कंपनी की लायबिलिटी जैसे कि एक्सपेंसेस खर्चे डेट तथा इनटेंजिबल असेट्स को घटा दिया जाता है और कंपनी की बुक वैल्यू का पता चलता है 


Book value  =  total assets - total liabilities


कंपनी के सभी ऐसेट ओर लायबिलिटी की जानकारी आपको कंपनी के पानी चल स्टेटस में स्टेटमेंट में मिल जाती है पानी चल रिपोर्ट में बैलेंस शीट में कंपनी के कुल ऐसेट ओर लायबिलिटी की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।


What is book value per share  ?


बुक वैल्यू पर शेयर का मतलब होता है कि किसी कंपनी के 1 शेयर पर टोटल ऐसेट की कितनी वैल्यू है यह शेरपुर कितना टोटल असेट्स है
इसे और असम में समझने के लिए हमें हम एक उदाहरण लेते हैं
माना की कोई कंपनी AB है। कंपनी के पास कुल ऐसेट (जेसे की प्रॉपर्टी,  प्लांट,  मशीन आदि ) की वैल्यू ₹100 करोड़ है। तथा कंपनी की कुल लायबिलिटी ( जैसे की शॉर्ट टर्म लोन, कर्ज और खर्चे ) ₹30 करोड़ है।


Book value  = total assets - total liabilities
                     =  100 cr - 30 cr
                     =  80 cr
यहा कंपनी AB की बुक वैल्यू  ₹80 cr हैं।


तो कंपनी की बुक वैल्यू फॉर शेयर होगी


Book value per share 
=  book value / outstanding no. of shares
कंपनी AB के 2 Cr, outstanding shares हैं।
= 80 cr / 2 cr
= ₹40
यह कंपनी AB  की बुक वैल्यू पर शेयर ₹40 है।


बुक वैल्यू ₹40 होने का मतलब है कि अगर आप कंपनी AB के 1 शेयर को खरीदते हैं तो उसके बदले में आपको ₹40 के एसेट मिलते हैं।


How to calculate Price to book ratio


Price to book ratio
= current share price / book value per share


माना कंपनी AB  की current market price  ₹120 है। और ऊपर हमने ज्ञात किया कि कंपनी AB की book value per share ₹ 40 है।
तो price to book ratio होगा
= 120/40
= 3


Price to book ratio 3 है। इसका मतलब है कि आप कंपनी AB के एक शेयर खरीदने के बदले बुक वैल्यू पर शेयर के 3 गुना पैसे दे रहे हैं।


Uses of book value,  book value per share, price to book ratio


बुक वैल्यू,  बुक वैल्यू पर शेयर,  प्राइस टू बुक रेश्यो का उपयोग किसी कंपनी की वैल्यू इन्वेस्टिंग करने में किया जाता है। किसी कंपनी की बुक वैल्यू पर शेयर,  कंपनी के एक शेयर की मार्किट वैल्यू से ज्यादा है तो वह स्टॉक undervalued है।
अगर किसी कंपनी की बुक वैल्यू पर शेयर, उस कंपनी के एक शेयर की मार्केट वैल्यू से कम है तो वह शेयर overvalued हैं।


Limitations of book value


1. Book value निकालते समय इनटेंजिबल ऐसेट को ऐसेट में नहीं माना जाता है। लेकिन कई कंपनिया इनटेंजिबल ऐसेट के कारण ज्यादा वैल्युएबल होती है।  जैसे कि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और पेटेंट के कारण ( coca cola )
2. ऐसे कई कंपनियां है जिनके पास एसेट बहुत कम होते हैं तथा जिसके कारण p/b  को काम में लेना सही नहीं होता है। क्योंकि इन कंपनियों के लिए प्रोडक्ट या सर्विस को बनाने के लिए ज्यादा लैंड, प्लांट, मशीनरी की जरूरत नहीं पड़ती है।   जैसे कि आईटी और बैंकिंग कंपनियां।