शेयर बाजार क्या होता हैं ?
हिन्दी में
WHAT IS SHARE MARKET?
IN HINDI
( शेयर मार्किट क्या हैं ? )
आपने कई बार न्यूज़ मे शेयर मार्केट के बारे मे सुना या पढा होगा की कल शेयर मार्केट कुछ या इतने प्रतिशत या अंक ऊपर गया तथा कुछ या इतने प्रतिशत या अंक नीचे गया।
आखिर ये शेयर मार्किट क्या होता हैं ? शेयर क्या होते हैं ? शेयर मार्केट केसे काम करता हैं ? शेयर मार्किट बनता केसे हैं तथा इसकी जरूरत क्यों पड़ती हैं ? इन जेसे ओर कई सवालो के बारे मे हम इस पोस्ट जानेंगे।
शेयर मार्किट को स्टॉक मार्किट भी कहा जाता है।
आसान शब्दो में शेयर मार्केट की परिभाषा -
शेयर मार्केट एक जगह हैं जहां ( निवेशकों तथा संस्थानो ) Investor or Institution द्वारा, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियो के शेयरों को खरीदा ओर बेचा जाता हैं।शेयरों के अलावा बांड्स और अन्य सिक्योरिटीज को उसकी वर्त्तमान मार्किट मूल्य पर खरीदा ओर बेचा जाता हैं तथा इनका मूल्य , supply and demand के कारण बढ़ती या घटती रहती हैं।
Search also
Stock exchanges क्या होते हैं ?
शेयर मार्केट को और अधिक विस्तार से समझने के लिए हमें इन दो विषयो के बारे में समझते हैं -
1. Share क्या होते हैं?
2. Share market केसे काम करता हैं?
1. WHAT IS SHARES ?
( Shares क्या होते हैं? )
किसी कंपनी को अपना व्यापार शुरू करने या बढ़ाने करने के लियें बहुत ज्यादा कैपिटल ( money) की जरुरत पड़ती है। तब कंपनी अपने शेयर जारी करती हैं।
उदाहरण के लिये
कोई एक कंपनी A हैं जिसका मालिक G हैं। उसने उस कंपनी में 60 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। उसे अपना व्यापार बढ़ाने करने के लिये 40 cr. रुपये की और जरुरत हैं, तो वो कंपनी को 10 रुपये per share के हिसाब से 4 cr. Shares या 4 cr. हिस्सों मे बाटता हैं।
SHARE PRICE × NO. OF SHARES = TOTAL CAPITAL
10 rupees × 4 cr. Shares = 40 Cr.
SHARE PRICE = 10 रूपये
NO OF SHARES = 4 Cr.
इन शेयर या हिस्सों को आम लोग (public) और investor या निवेशको द्वारा खरीदा या बेचा जाता हैं। इन शेयरों को खरीदने वाले को उस कंपनी का share holder कहा जाता हैं। जो जितने shares खरीदता है वह कंपनी के उतने हिस्से का मलिक बन जाता हैं।
अगर कोई निवेशक, कंपनी A के 1 cr. Shares को खरीदता है, तो वह कंपनी A का 25 % मलिक बन जाता हैं।
1 cr. Shares खरीदने की price =
= share price × no. of shares
= 10 rupees × 1 cr.
= 10 cr. रूपये
2. HOW DOES STOCK MARKET WORKS ?
( Stock market केसे काम करता हैं? )
भारत में दो तरह के शेयर मार्किट है जहा आप निवेश कर सकते है यहाँ दो इस प्रकार है
1. Primary market
प्राइमरी शेयर मार्किट वह जगह हे जहा कोई निजी कंपनी पैसे उठाने के लिए
जब किसी कंपनी को अपना व्यापार बढाने के लिए कैपिटल की जरुरत पड़ती हैं तो कंपनी दो तरीको से कैपिटल उठा सकती हैं।
1. DEBT FINANCE
2. EQUITY FINANCE
1. DEBT ( कर्ज )
कंपनी कर्ज के रुप मे किसी बैंक या किसी संस्था से पैसे ले सकती हैं। कंपनी को यह पैसा EMI के रुप मे ब्याज सहित देना पड़ता हैं। ये पैसा एक तय किये गये समय से पहले चुकाना पड़ता हैं।
अगर कंपनी समय पर EMI जमा नहीं करती है, तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। या समय पर पैसा नहीं चुका पाई तो बैंक से किये गये deal के अंतर्गत bank, कंपनी के assets और funds को जब्त कर सकती हैं।
2. EQUITY
EQUITY मे कंपनी, शेयर मार्केट से आम लोगो के जरिये पैसा उठा सकती हैं।
सबसे पहले कंपनी अपने शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्टिंग करवाकर IPO ( Initial public offering) लाती हैं। और अपने शेयर को स्वयं द्वारा निर्धारित किये हुए price पर public को issue करती हैं। एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद में Share, market मे आ जाते हैं, और stock exchange तथा ब्रोकर के माध्यम से निवेशको द्वारा आपस मे खरीदा ओर बेचा जाता हैं।
IPO क्या होते हैं ?
आज कल किसी कंपनी के शेयरों को कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन से आसानी से इलेक्ट्रॉनिक रूप मे बस कुछ ही मिनटों मे खरीद या बेच सकते हैं।
शेयरो को खरीदने के आपको स्टॉक ब्रोकर के पास demat and trading account, open करवाना पड़ता हैं। आप अपना demat and trading account घर बेठे ऑनलाईन ब्रोकर की वेबसाईट से खोल सकते हैं।
Share market basic
स्टॉक ब्रोकर ( stock broker ) क्या होते हैं ?
Demate ओर trading account क्या होते हैं ?
full-width
0 टिप्पणियाँ