डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होते हैं
हिंदी में
What is differences between credit card and debit card ?
In hindi
अगर दोनो मे मुख्य अन्तर की बात की जाए तो यह की debit card से आप उन्ही पेसौ को खर्च कर सकते है जो पहले से जो आपके bank account मे जमा है लेकिन credit card की बात की जाए तो इसमे बैंक आपको पेसे उधार देता है जिन्हे ब्याज सहित महिने मे वापस जमा करने पडते हैं।
Credit card and debit card मे अन्तर -
1. डेबिट कार्ड से आप उन्ही पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके बैंक अकाउंट में लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप बैंक से लोन लेकर पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं
2. डेबिट कार्ड से आपको कोई ज्यादा रिवोर्ड नहीं मानते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आपको कहीं ज्यादा रिवॉर्ड मिलते है।
3. क्रेडिट कार्ड आपको अच्छा सिबिल स्कोर बनाने में मदद करता है जिसकी सहायता से आप बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन डेबिट कार्ड से सिबिल स्कोर नहीं बन सकता।
4. डेबिट कार्ड का उपयोग एटीएम से पैसे निकालने में किया जा सकता है लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता।
Debit card के pros और cons के बारे मे जानते हैं -
Pros : -
1. Debit card मे आप आपने पेसौ को निकाल या खर्च कर सकते है तथा इसमे कर्ज का कोई risk नही होता है।
2. आप इसका उपयोग ( ATM ) एटीएम से पेसौ को निकालने मे कर सकते है।
3. Debit card को बैंक से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
Cons : -
1. Debit card की HISTORY RECORD को पता नही कर सकते हैं।
2. अगर protection or safety की बात की जाए तो debit card मे कई fraud होते हैं।
Credit card के pros और cons के बारे मे जानते है -
Pros : -
1. अगर आपके पास Credit card है तो उस कार्ड की लिमिट के पेसे आपके पास हमेशा रहते हैं मतलब की आपको कही भी या कभी भी पेसौ की जरूरत पड़ती हैं तो बैंक से पेसे उधार लेकर खर्च कर सकते है।
2. Credit card का सही तरीके से उपयोग करने पर कई rewards भी मिलते है।
3. Credit card आपके cibil score को बनाने मे मदद करता हैं जो आपको बेंको से loan लने मे मदद करता है।
Cons : -
1. अगर समय पर credit card के payment को नही चुकाया तो ज्यादा ब्याज दर पर पेसौ को देना पडता है।
2. Credit card का इस्तेमाल करने पर कई तरह के charges लगते हैं।
3. Credit card का सही तरीके से उपयोग नही करते हैं तो यह आपके credit score or cibil score पर प्रभाव डाल सकता है। जिसके कारण बैंक से आसनी से लोन प्राप्त नही कर सकते है।
4. Credit card के कारण कई ज्यादा खर्चे हो जाते हैं जिसकी वजह से आप कर्ज मे डूब सकते हैं।
Which one card is better?
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनो मे से कोनसा कार्ड हैं ?
दोनो कार्ड में से कोनसा कार्ड आपके लिये सही या कोनसा नही, यह आपके पेसौ के उपयोग या पेसौ से किये जाने खर्चे पर निर्भर करता हैं।
[ ] अगर आपको ज्यादा पेसौ को खर्च करने की आदत है तों आप डेबिट कार्ड का उपयोग करे क्योकिं अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो यह आपको कर्ज मे डूबा सकता है।
[ ] अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं तो आपके लिये क्रेडिट कार्ड सही है क्योकी यह ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेडिट कार्ड से payment सुरक्षित होता है तथा साथ ही आपको कई rewards भी मिलते हैं।
[ ] अगर आप कई बार बाहर घुमने जाते हो या आपके काम के कारण बाहर जाना पड़ता है तो credit card सही हैं क्योकी बार आपको अचानक ज्यादा पेसौ की पड़ती है और उतने पेसे आपके बैंक अकाउंट मे नही है, तो क्रेडिट कार्ड काम आता है और क्रेडिट कार्ड अधिकतर जगहो ( out of country) मे उसका उपयोग कर सकते है।
[ ] Physical cash के उपयोग ज्यादा करते हो तो डेबिट कार्ड सही है।
Credit card की payment limit, deposit days, interest rates, charges, best offer and quality अलग-अलग बेंको के लिये होती है आपको अलग-अलग बेंको या फाइनेंशिअल संस्थाओं से मिलने वाले credit card के बारे मे जानकारी प्राप्त कर credit card को चुने।
0 टिप्पणियाँ