महंगाई क्या होती हैं ? हिन्दी मे
What is inflation ? In hindi
इस पोस्ट मे हम जानेंगे की महंगाई क्या होती हैं? महंगाई दर क्या होती हैं? महंगाई बढने के कोन कोन से कारण हैं? महंगाई आप पर केसे प्रभाव डालती हैं।
What is Inflation ?
महंगाई क्या होती हैं?
जब किसी generally good and service का मुल्य समय के साथ-साथ बढ जाता है उसे महंगाई कहते हैं।
ओर महंगाई किसी भी सिमित मुद्रा से खरीदने की क्षमता को कम कर देती हैं।
जेसे -
1975 मे 10 gm गोल्ड की प्राइस = 500 रुपये
2019 मे 10 gm गोल्ड की प्राइस = 33000 रुपये
अगर 1975 मे आपके पास 50,000 रुपये होते तो आप 1 kg गोल्ड खरीद लेते, लेकिन उसी 50,000 रुपये से 2019 मे आप लगभग आप 15 gm गोल्ड खरीद पाएंगे। तो अब आप देखेंगे की यहा 50000 रुपये के खरीदने की क्षमता कम हो गई है।
महंगाई गरिब ओर अमीर दोनो पर प्रभाव डालती है ओर साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर डालती हैं।इसीलिये किसी भी देश की सरकार को इस पर नियंत्रण करना अति आवश्यक है।
What is inflation rate ?
महंगाई दर क्या होती हैं ?
किसी देश पिछले साल सभी वस्तुओ की औसत मुल्य मे होने वाली बढोतरी के प्रतिशत को महंगाई दर कहते हैं।Due to increasing of inflation
महंगाई बढने के कारण - महंगाई बढने के तीन कारण है।
1. Cost push inflation2. Demand pull inflation
3. Build on inflation
1. Cost push inflation
किसी goods or services का उसकी प्राइस उसकी supply or demand से तय होती हैं। अगर goods and services की demand बढ जाती हैं, तो goods की प्राइस बढ जाती हैं।
किसी भी goods and services की प्राइस बढने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जेसे की कच्चे माल की किमत मे वृद्घि, मजदूरी की कीमतो मे वृध्दि ओर जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी आदि ओर भी कई कारण हैं।
2. Demand pull inflation
अगर व्यक्ति के ज्यादा पेसे हो तथा वस्तुओ की संख्या सिमित है जिसके कारण ज्यादा लोग उन सभी सिमित वस्तुओ को खरीदना चाहते हैं जिससे वस्तुओ की कीमते बढ जाती हैं।
पेसो के बढने के कई कारण हो सकते हैं जेसे की टैक्स दर कम हो जाए, ब्याज दरो मे कमी आदि। जिसके कारण अधिकतर लोग home, car or land खरीदेंगे।
3. Build in inflation
सरकार के देश के विकास के लिये कुछ inflation को बढाना पडता है। इसके लिये सरकार ज्यादा पेसा छापती है। या ज्यादा debt ले ओर यदि RBI CRR, SLR, ओर REPO RATE को कम कर दे तो बैंको के पास ज्यादा पेसा होगा जिसके कारण बैंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन दे पाती हैं। ओर इस तरह लोगो के पास ज्यादा पेसा होगा तथा ज्यादा मात्रा में वस्तुएं खरीदेंगे लेकिन वस्तुए सिमित है जो की महंगाई को बढ़ाती है।
How inflation impact you ?
महंगाई आप पर केसे प्रभाव डालती हैं ?
अगर आपकी income growth rate, inflation rate से कम है तो ये आपके लिये सही नही है।
भारत मे महंगाई दर 7 प्रतिशत है। अगर आपकी सैलरी हर साल 7 प्रतिशत से कम दर सर बढती है तो आपको महंगाई से काफी परेशानियां होंगी। लेकिन अगर आपकी सैलरी हर साल 7 या 7 प्रतिशत से अधिक हैं तो आप महंगाई का सामना कर सकते हैं।
2 या 3 प्रतिशत महंगाई दर किसी भी देश के लिये सही होती हैं क्योकी यह देश की growth को दर्शाता हैं। ओर 3 या 4 को भी एक healthy inflation rate माना गया है।
0 टिप्पणियाँ