Moat क्या होता है?
हिंदी में
What is MOAT ?
In hindi





MOAT यह दर्शाता हैं कोई कंपनी अपने compititative advantage के आधार पर अपने competitor से आगे रहे तथा लॉन्ग टर्म ज्यादा profitable करे।
Compititative advantage के कारण कोई कंपनी उसी product या सर्विस की कंपनी से आगे रहती हैं। अगर किसी कंपनी किसी कंपनी से ज्यादा competitative advantage है तो long tetm मे उम्मिद की जाती हैं  कंपनी profitable होगी।


Comptatitive advantage जेसे की किसी कंपनी के product या service की value या price उसके competitor के product के मुकाबले कम है, product/service patent हैं।



Different type of economics moat

Moat के प्रकार


1. Low cost product/service moat


Low cost मे products की बिक्री के moat को समझना आसान हैं पर किसी कंपनी के लिये अपने compititer के मुकाबले कम price पर बेचना बहुत मुश्किल होता हैं।
अगर कोई कंपनी अपने product/service को किमत अपने ही compititer के product/service से कम पर बेचना हे तो कम किमत के कारण वह कंपनी अपने ज्यादा product को बेचेगी। ओर compititer के मुकाबले ज्यादा profitable होगी।
अगर कोई कंपनी product service की कम किमत रखती हे तो हो सकता हे की company अपने row matarial खुद तेयार करती हैं  जिसके कारण advertisement ओर प्रोसीच्त बनामे कम पेसा खर्च करती हैं। जिसके कारण कम किमत पर बेच पते हैं।



2. Wide networkk effect


wide network होने की वजह से product/ service को बहुत ज्यादा तथा हर जगह पहूंचाया जा सकता  हैं। अगर कोई कंपनी काफी समय से मार्केट मे हैं तो वह अपने product/ service को आसानी से हर जगह पहूंचा सकती हैं लेकिन किसी नई कंपनी के द्वारा अपने नए product को हर जगह पहुंचाना बहुत मुश्किल होता हैं।
जेसे  facebook ओर whatsapp जेसे सोशल मीडिया ऐप्प मार्किट मे पिछले कई सालो से हैं तथा इनका नेटवर्क बहुत ज्यादा हैं। किसी नई सोशल मीडिया ऐप्प का फेसबुक या वॉट्सएप्प को overtake करना मुश्किल है।
भारत मे ITC एक FMCG कंपनी हैं तथा TATA MOTERS जो AUTO SECTOR की कंपनी है यह कंपनीया कई सालों से मार्केट में ओर इनका नेटवर्क बहुत ज्यादा है।



3. Brand value moat


अगर branded कंपनीयो की बात की जाए जेसे की coca cola, gillete, McDonald's,  apple etc.  इन सभी कंपनीयो के product or service की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। यही कंपनी के लिये एक बड़ा competitive advantage हैं। जिसके कारण branded company अपने प्रॉडक्ट ओर सर्विस को ज्यादा प्राइस पर बेच सकते हैं। जिस कंपनी के पास यह moat होता है, तो वह कंपनी अपने कम product को बेचकर ज्यादा profit earn करती हैं।



4. Patent moat


इसमे कंपनी अपने product ओर सर्विस को patent कर सकती है। patent मे कानुनी रूप से कोई कंपनी किसी दुसरी कंपनी के patent किये गये product को कॉपी नही कर सकती हैं। जिसके कारण कंपनी अपने compiteter company से आगे रहती हैं।
Patent product ज्यादातर pharmaceuticals companies मे होता हैं।


5. Reputation moat


अगर कोई कंपनी कई सालो से मार्किट मे है तथा लोग उसके  प्रॉडक्ट ओर सर्विस को कई सालो से काम मे ले रहे है। ओर लोग उस कंपनी के मलिक को भी जानते हैं। जिसके कारण कई सालो से उस कंपनी की मार्किट मे reputation बनी हुई हैं। जो उस कंपनी के लिये moat का  काम करता है।