स्टॉक  एक्सचेंज क्या होते हैं?
हिन्दी मे
WHAT IS THE STOCK EXCHANGE ?

IN HINDI
( Stock exchange क्या हैं ? )



शेयर मार्केट मे स्टॉक एक्सचेंज की बहुत बड़ी भुमिका हैं। इसके बिना शेयर मार्किट बन नही सकता है। 

आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे की स्टॉक एक्सचेंज क्या होते हैं ? स्टॉक एक्सचेंज की जरूरत क्यो पडती हैं ? स्टॉक एक्सचेंज के होने के क्या क्या फायदे हैं ? भारत मे कोन कोन से स्टॉक एक्सचेंज हैं ? BSE तथा NSE क्या हैं ?


Stock exchange, शेयर मार्केट का एक महत्वपूर्ण भाग है। stock exchange पर listed कंपनीयो के shares, bonds, and government securities को  stock exchange  की निगरानी मे निवेशकों द्वारा खरीदा या बेचा जाता हैं। स्टॉक एक्सचेंज का काम है buyer और seller के order को match कर order placed करना।

स्टॉक एक्सचेंज मे होने वाली इन सभी trade पर SEBI की security होती है तथा उनकी rule-regulation and guideline के आधार पर स्टॉक एक्सचेंज काम करता हैं।

Present time मे सभी buying or selling की प्रकिया electronic way मे होती हैं। आप अपने घर पर बेठे आसानी से कंप्यूटर की मदद से trade कर सकते हैं।

Search also 


HOW DOES STOCK EXCHANGE WORKS ?  (Stock exchange केसे काम करता हैं? )      


जब किसी कंपनी को पेसौ की जरुरत पड़ती है तो कंपनी अपने shares बेचकर पेसे उठा सकती हैं परन्तु बिना स्टॉक एक्सचेंज के कंपनी अपने शेयरों को सही price पर अधिक लोगों तक नहीं बेच सकती है, तथा ना ही कंपनी इन शेयर को सही निगरानी और सुरक्षा के साथ खरीद- बेच सकती। इसीलिये company को stock exchange की जरूरत पड़ती हैं।
  
सबसे पहले कंपनी को अपना IPO ( Initial public offering) द्वारा अपने shares बेचती हैं। जब company अपने सारे share बेच देती हैं। बाद मे trade के लिये shares, स्टॉक एक्सचेंज मे listed होते हैं। investors or institutions द्वारा इन shares को stock exchange से खरीदा और बेचा जाता हैं।


INDIA के दो प्रमुख stock exchange हैं -

1. BSE ( Bombay stock exchange)

2. NSE ( National stock exchange)


1. BSE ( Bombay stock exchange) 

india or asia का सबसे पुराना stock exchange हैं। इसकी स्थापना 1875 मे हुई थी। यह दलाल स्ट्रीट, मुंबई में स्थित हैं।  भारत को international economics market मे अपना श्रेष्ठ स्थान दिलाने मे BSE की अहम भुमिका रही हैं।
BSE पर 5000 - 5500 Companies listed होती हैं तथा market capitalization के आधार पर top 50 companies की total value का average


Indices :- BSE sensex, S&P BSE small cap, S&P BSE midcap


2. NSE (National stock exchange) 

NSE की स्थापना 1992 मे हुई तथा यह भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज हैं। nse मुम्बई, महारास्ट्र मे स्तिथ हैं। 
NSE पर 1900 - 2000 कंपनीया लिस्टेड हैं। जिसमे से टॉप 50 कंपनीयो के औसत मार्केट कैप से nse का इंडेक्स NIFTY बनता हैं। 

Indices : - NIFTY 50, NIFTY NEXT 50, NIFTY 500 ETC.