स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं ?
हिन्दी मे
WHAT IS STOCK BROKERS ? IN HINDI
( STOCK BROKERS क्या होते हैं ? )
हमे स्टॉक मार्किट मे निवेश करने के किये स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पडती हैं। तो आखिर ये स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं ? स्टॉक ब्रोकर का क्या काम होता हैं ? ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं ? आम निवेशक के कोनसा स्टॉक ब्रोकर सही हैं ? आइये इन सभी सवालो का जवाब एक एक करके इस पोस्ट से जानेंगे।
Broker एक intermideater का काम करता हैं, जिसे हिन्दी मे दलाल या बिचौलिया भी कहते हैं। कोई भी इनवेस्टर सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर या सिक्योरिटी को खरीद या बेच नहीं सकता है। आपको किसी दलाल या बिचौलिया की जरुरत होगी जो आपके लिये शेयर खरीदने मे मदद करे। यह बिचौलिया कोई person या संस्थान हो सकता हैं जिसके द्वारा आपके लिये shares और other securoties को खरीदा और बेचा जाता हैं। इस person or institute को stock broker कहा जाता हैं। स्टॉक ब्रोकर इनवेस्टर को दी गई सेवाओ के बदले मे कुछ fees या comition charge करता हैं।
What are the service of stock broker ?
Investors को स्टॉक ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सेवाए और कार्य -
1. Stock broker द्वारा एक ऑनलाइन trading plateform उपल्ब्ध कराया जाता है, जहा से investors शेयर buy या sell कर सकते है।
2. Full service ब्रोकर अपने client को शेयर खरीदने ओर बेचने के तथा protfolio को भी manage करने की सर्विस देता है।
3. ब्रोकर इनवेस्टर द्वारा किये गये शेयर trade का तथा हर activity का रिकॉर्ड रखता हैं। इसे इन्वेस्टर check करता है की उसे कितना लाभ या कितना नुकसान हुआ व उसने किस segament मे कितना ओर कब पैसा निवेश किया है।
4. ब्रोकर अपने clients (ग्राहक ) को margins व leverage जेसी सुविधा प्रदान करता हैं।
Type of brokers
ब्रोकर की सर्विस के आधार पर ब्रोकर को दो भागो मे बाटा गया है -
1. Full service broker
2. Discount broker
1. Full service broker
Full service broker अपने clients को कंपनी की report, सही शेयर को fair value पर खरीदने/ बेचने की सलाह, portfolio manager तथा फोन कॉल आदि कई सुविधा देता है। इन सभी के लिये ब्रोकर ग्राहक से अलग से फीस लेता है तथा यह फीस ग्राहक द्वारा ली जाने वाली सर्विस पर निर्भर करती हैं। इसके आलावा ओर भी कई सुविधा प्रदान करते हैं जेसे debt, insurance and loan.
अगर शेयर बाजार मे कोई begginer investor है तो उसे किसी adviser ओर guidance की जरूरत पडती है ताकी उसे निवेश की शुरुआती दोर मे उसकी निवेश मे मदद करे। advisory or guidelines जेसी सुविधा एक full service broker देता हैं। तो एक नए निवेशक के लिये full srvice broker को चुनना एक सही विकल्प है।
India के full service ब्रोकर के नाम -
ICICI direct, angel broking, HDFC securities, Kotak securities, Sharkhan, Motilal Oswal etc.
2. Discount broker
Discount ब्रोकर, फुल सर्विस ब्रोकर की तरह advisory, phone call advice व portfolio manage जेसी सुविधा प्रदान नही करते हैं। वे बस अपने client को एक online app या सॉफ्टवेयर का trading plteform देते हैं, जिससे वे शेयर trade करते हैं।
इंडिया मे डिस्काउंट ब्रोकर -
Zerodha, 5 paisa, upstox, trade smart, samco etc.
0 टिप्पणियाँ