डिमेट ओर ट्रेडिंग अकाउंट क्या होते है ?
हिन्दी मे
WHAT IS DEMATE AND TRADING ACCOUNT?
IN HINDI
शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिये आपके पास डिमेट ओर ट्रेडिंग अकाउंट होने आवश्यक हैं। तो यह डिमेट ओर ट्रेडिंग अकाउंट क्या होते हैं ? इन अकाउंट्स के क्या क्या काम है ? इन अकाउंट्स को केसे खुलवा है ? इन जेसे ओर कई डिमेट ओर ट्रेडिंग अकाउंट से जुडे सवालो के बारे मे इस पोस्ट मे पढेंगे।
आप स्टॉक एक्सचेंज से सीधे shares ओर securities को खरीद नही सकते हैं। लेकिन एक ब्रोकर के माध्यम से shares को खरीदा या बेचा जा सकता है। इसके लिये आपको स्टॉक ब्रोकर के पास demate and trading account खोलना अति आवश्यक हैं।
इन accounts को केसे खोलते हैं? क्या आप इन अकाउंट्स को घर बेठे खोल सकते हैं? अकाउंट्स ओपन करने के कौन कौन से दस्तावेज होने आवश्यक हैं? इन सारे सवालो को बाद मे एक एक करके आसान भाषा मे समझेगे।
उससे पहले हम यह समझते है की demate and trading accounts क्या होते है और केसे काम करते हैं?
DEMATE ACCOUNT
- IN HINDI
Demate अकाउंट्स क्या होता हैं और केसे काम करता है?
Demate account का इस्तेमाल इनवेस्टर द्वारा शेयर को खरीदने और बेचने मे किया जाता हैं। जिस प्रकार आपके बैंक अकाउंट मे पेसे रखे जाते है उसी प्रकार डीमेट account मे खरीदे गये shares को रखा जाता हैं। बैंक मे जमा पेसे एक डिजिटल रुप मे होते हे वही demate अकाउंट मे खरीदे shares डिजिटल रुप मे जमा होते हैं। इनवेस्टौर किसी भी compnay के shares को ऑनलाइन आसानी से buy or sell करता हैं।
Trading account - in hindi
(Trading account क्या होता हैं तथा यह केसे काम करता हैं? )
ट्रेडिंग अकाउंट के उपयोग से शेयर को खरीद बेचा जाता हे। जब ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाते हे तब आपका बैंक अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक किया जाता हैं। बैंक अकाउंट से पेसे को ट्रेडिंग अकाउंट मे ट्रांसफर कर, आप उन पेसौ से शेयर को खरीद सकते हैं। शेयर खरीदने ओर बेचने पर stock broker नियमानुसार fees or charge लेता है।
स्टॉक ब्रोकर कितनी fees लेता है तथा शेयर खरीदने ओर बेचने पर कितना charge लगता है ओर किन किन कितना tax लगता है? यह अलग अलग ब्रोकर के लिये अलग-अलग होता हैं।
स्टॉक ब्रोकर द्वारा लिए जाने वाले charges ओर tax कोन कोन से होते हैं ?
How to open a demate and trading accounts?
(Demate and trading अकाउंट्स केसे खोले?)
Demate account खोलने के लिये depository participation ( DP) की जरुरत पडती हैं। Depository participation किसी client के KYC document ( like identy proof, proof of address) द्वारा अकाउंट ओपेन करते है तथा depository participent id ओर client id उपलब्ध करवाते है।
Depository participations, depository ( NSDL, CSDL) से लिंक तथा सेबी से register होते है।
FOR EXAM
STOCK BROKER, FINANCIAL INSTITUTIONS ETC.
Trading account , स्टॉक ब्रोकर तथा फाइनेंशिअल इंस्टीटयूट द्वारा उपलब्ध एक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन plateform है जिसे demate अकाउंट के साथ खोला जाता है।
India मे कई स्टॉक ब्रोकर ओर फाइनेंशिअल इंस्टीटयूट है, जहाँ पर आप अपनी आवश्यकतानुसार कम कीमत मे Demate and trading accounts open करवा सकते हैं।
स्टॉक ब्रोकर क्या होते हैं ?
Depository क्या होते है ?
Demate and trading accounts के लिये आवश्यक documents-
1. आधार कार्ड
2. पेन कार्ड
3. एक पोटो
4. पेपर पर सिग्नेचर
0 टिप्पणियाँ