इनटेस्टिंग ओर ट्रेडिंग मे लगने वाले चार्ज ओर टैक्स कोन कोन से होते हैं ?
हिन्दी मे
WHAT IS ARE CHARGES IN INVESTING AND TRADING
IN HINDI




इस पोस्ट से हम जानेंगे की इनवेस्टिंग ओर ट्रेडिंग करने मे उस पर कोन कोन से चार्ज लगते हैं ? तथा उन पर टैक्स कितना लगता है ? क्या अलग अलग ब्रोकर द्वारा अलग-अलग चार्ज लिया जाता हैं ? ओर हमारे लिये कोनसा ब्रोकर सही हैं ?



जब हम स्टॉक ब्रोकर की सहयता से कोई स्टॉक investing or trading के लिये शेयरों को खरीदते या बेचते हैं तो उसमें कई hidden charges ओर taxes होते हैं। यह charges शेयर के order type या selling / buying price के अनुसार जोड़े जाते हैं।
Charges कई प्रकार के होते हैं। कुछ चार्ज order type जेसे की शेयर delivery मे खरीदा/बेचा है तथा intraday मे शेयर खरीदा/बेचा है इन दोनो पर अलग अलग लगते हैं। कुछ charge सिर्फ selling price पर लगते है तो  कुछ सिर्फ buying price पर ही लगते हैं तथा अधिकतर situation मे buying or selling price दोनो पर charges लगते हैं।
कुछ charges तो हर स्टॉक ब्रोक्रर द्वारा common लिये  जाते हैं तो कई चार्ज अलग - अलग स्टॉक ब्रोक्रर द्वारा अलग - अलग होते हैं।


आइए हम शेयर पर लगाने वाले charges ओर tax के बारे मे एक एक करके समझते है, साथ ही यह भी  देखेंगे की अलग - अलग स्टॉक ब्रोकर के क्या charrges होते हैं।


मुख्य रुप से लगणे वाले cgarge निम्न हैं -


1. Brokerage charges 

यह स्टॉक ब्रोकर द्वारा लिया जाने वाला मुख्य चार्ज हैं जो स्टॉक ब्रोकर द्वारा brokerage फीस के रुप मे शेयर के transaction तथा उसकी service use करने के लिये ली जाती हैं।

Brokerage fee कितनी लगती हैं? यह आपके स्टॉक ब्रोक्रर पर निर्भर करता हैं।
अगर आपका स्टॉक ब्रोकर full time service broker हैं तो brokerage fee परसेंटेज के रुप होती हैं।


सामान्यतः 0.1 to 0.6 % के बीच होता है तथा यह total transacation volume पर लगता है।
अगर आपका स्टॉक ब्रोकर डिस्काउंट ब्रोकर है तो delivery मे 0 brokerage लगता हैं। वही intraday मे flat rate based charge लगता हैं। जो की 20 रुपय / order flat हैं।



2. STT    (security transaction tax ) 

यह आपके transscation की secirtu का tax है  तथा यह एक indirectly tax हैं जो की ब्रोकर द्वारा नहीं वसूला जाता हैं बल्कि central government द्वारा सीधे इन्वेस्टर से लिया जाता हैं।

Delivery मे buying ओर selling दोनो पर लगता हैं जो की कुल वेल्यू का 0.1 % होता हैं।


Intraday and derivative trading मे सिर्फ selling वेल्यू पर 0.025 % लगता है।


3. Stamp duty 

stamp duty राज्य सरकार द्वारा चार्ज किया जाता हैं। हर राज्य मे समान नहीं होता है अलग-अलग राज्य मे अलग-अलग होता है।

यह charge,  total turn over amount पर लगता है। 

नीचे दी गई सारणी मे कुछ राज्यो के stamp duty charge बताए गए है 


4. Transactional charges 

 transactional charges STOCK exchange द्वारा लिये जाते हैं। जो की buying ओर selling दोनो पर लगता है।
Intraday ओर delivery मे समान होता है।

NSE द्वारा लिया गया चार्ज = 0.00325 % ओर

BSE द्वारा लिया गया चार्ज = 0.003 

derivative trading के चार्ज

NSE द्वारा लिया गया चार्ज = 0.0019 %( future trading मे)

NSE द्वारा लिया गया चार्ज = 0.05 % ( option trading मे)
BSE द्वारा कोई चार्ज नही लिया जाता है।



5. SEBI turn over charge

sebi द्वारा शेयर के buying ओर selling दोनो पर चार्ज किया जाता है।

Equity,  intraday, delivery, futures and options treading सब मे समान होता है। यह चार्ज rs 10/ crore  होता है



7. DP charges 

 Dp charges depository द्वारा लिया जाता हैं। depository जहाँ आपके demate accounts होते है। आपके शेयर ओर होल्डिंग्स को
Demate accounts मे रखने के बदले लेता हैं। भारत मे दो depository हैं NSDL ओर CSDL। आपके ब्रोकर का दौनो मे से किसी एक से लिंक होगा तथा वही आपका demate accounts होगा।
Depository,  द्वारा dp charges सीधे client से नही लिया जाता हैं बल्कि ब्रोकर से वसूला जाता हैं। वही चार्ज ब्रोकर हमसे dp charge के रुप मे लेता है।



8. GST ( goods and services tax ) 

 total  brokerage charges and  transactional charges दोनो पर 18 % GST लगता हैं जो की देना अनिवार्य होता है।