Cryptocurrency - definition and working

What is cryptocurrency?

Cryptocurrency क्या होती हैं?

हिन्दी में




आज के इस पोस्ट हम जानेंगे कि क्रिप्टोकरंसी क्या होती है? क्रिप्टोकरंसी कैसे काम करती है? और क्रिप्टोकरंसी मार्केट क्या होता है?

Cryptocurrency kya hoti hai or kese kam karti hai ? 




What is cryptocurrency?

क्रिप्टो करेंसी क्या होती है?

क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल मनी भी कहा जाता है डिजिटल  मनी का मतलब होता है कि आप इसे ऑनलाइन ही खरीद और भेज सकते हैं इसे फिजिकल रूप से देख या छूआ नहीं सकता है।

यह एक डिसेंट्रलाइज करेंसी होती है। यहा डिसेंट्रलाइज करेंसी का क्या मतलब होता है आइए समझते हैं, जैसे कि भारत में रूपीस, यूएस में डॉलर, यूरोप में यूरो, इन सभी देश की सरकारें अपने देश मे इन करेंसी को लागू करती है और इस्तेमाल करती है। क्रिप्टो करेंसी के ऊपर गवर्नमेंट का कोई हाथ नहीं होता है। इसके ऊपर किसी एजेंसी, संस्था, सरकार या किसी भी बोर्ड का अधिकार नहीं होता है तथा इसकी प्राइस को रेगुलेट नहीं किया जा सकता।


शुरुआत में इसे अवैध करार दिया गया था, लेकिन बाद में बिटकॉइन की लोकप्रियता को देखते हुए कई देशों में इसे वेध करार दिया गया। कई देश इसके खिलाफ है तथा कई देशों में इसे अवैध माना जाता है।


क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू -

अगर बात करें क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू की तो इसकी वैल्यू फिजिकल करेंसी से कहीं ज्यादा होती है। इस पर किसी का कोई अधिकार नहीं होता है तथा इसे कोई रेगुलेट नहीं करता है जिसके कारण यह बहुत ज्यादा वह volatile होती हैं। इसकी कीमतें दिन में कई बार बदलती रहती है।


How does cryptocurrency work?

क्रिप्टोकरंसी कैसे काम करती है?

क्रिप्टो करेंसी असल में ब्लॉकचेन के माध्यम से काम करती है। ब्लॉक में लेनदेन रिकॉर्ड रखा जाता है। साथ ही पावरफुल कंप्यूटर द्वारा निगरानी की जाती है जिसे  क्रिप्टोकरंसी को mining कहा जाता है कि जिसके द्वारा  माइनिंग की जाती है उन्हें miners जाता है।


जब क्रिप्टोकरंसी का कोई लेन-देन होता है तो उसके रिकॉर्ड को ब्लॉक में रखा जाता है और इन ब्लॉक की सिक्योरिटी और इंक्रिशन का काम माइनर का होता है इसके लिए वे क्रिप्टोग्राफिक पहेली को हल कर ब्लॉक के उचित code को ढूंढते हैं।

जब कोई माइनर्स सही पहेली ढूंढ कर ब्लॉक को सुरक्षित कर देता है। फिर उस ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ा जाता है।  नेटवर्क में मौजूद अन्य कंप्यूटर द्वारा उसे वेरीफाई किया जाता है। ब्लॉक के सिक्योर होने की पुष्टि की जाती है अगर वह सही पाया जाता है।  उसे सिक्योर करने वाले माइनर्स को क्रिप्टो कॉइन दिए जाते हैं दरअसल यह एक उनके काम का rewards होता है।


Cryptocurrency market

क्रिप्टोकरंसी मार्केट एक जगह है जहां क्रिप्टोकरंसी की खरीद - बेच  और ट्रेडिंग की जाती है। इसे क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज, डिजिटल करंसी एक्सचेंज, coin मार्केट जैसे नामों से भी जाना जाता है। यहां आप कोई भी क्रिप्टोकरंसी की खरीद और बेच सकते हैं तथा इन्वेस्ट कर सकते हैं।


टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की बात करें तो यह है-

Binance

Coinbase

Bitfinex

Crpto.com


भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की बात करें तो

Coin switch

Coin DCX

Wazir X

Unicoin


Examples of cryptocurrency

क्रिप्टो करेंसी के उदाहरण

दुनिया में 4000 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी है।


Bitcoin 

 बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टोकरंसी है। इसे 2009 में जारी किया गया है। वर्तमान समय में बिटकॉइन सबसे महंगी क्रिप्टोकरंसी है।


Ethereum 

 इसे 2015 में जारी किया गया और बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी है।


इसके अलावा और भी कई क्रिप्टोकरंसी है

Ripple, tether, litecoin, Montero etc.