बॉन्ड क्या होते हैं
हिंदी में
What is bond ?
In hindi










यदि आप bond में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको bond के बारे में जानना जरूरी है इस पोस्ट में हम bonds के बारे में  विस्तार से हिंदी में समझेंगे।


What is bonds ?
बॉण्डस क्या होते हैं ?

बॉन्ड का हिंदी में मतलब होता है - ऋणपत्र
बोंड किसी कंपनी या गवर्नमेंट द्वारा जारी किया जाता है अगर किसी कंपनी या गवर्नमेंट को लोन की आवश्यकता होती हो, तो वे  bonds के जरिए लोन उठाते है उन bonds को निवेशको के द्वारा खरीदे जाते हैं। निवेशकों को उन बोंस से फिक्स ब्याज मिलता है। यह ब्याज ही उस bonds से मिला रिटर्न होता है।


How many types of bonds ?
Bonds कितने प्रकार के होते हैं?

Bonds किस प्रकार का है? यह जारी करने वाले पर निर्भर करता है कि bonds कौन जारी कर रहा है ? तो आइए bonds के प्रकारों को समझते हैं।


1. Government bonds

गवर्नमेंट बॉन्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है। सरकारी बांड को ट्रेजरी बिल भी कहा जाता है। इन बॉन्ड से मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कम होता है, परंतु यह बांड सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं जो बहुत ही सुरक्षित बांड होते हैं। इन बॉन्ड में इन्वेस्ट करने पर कोई भी जोखिम नहीं होता है।


2. Corporate bonds

यह बॉन्ड किसी कंपनियां या ऑर्गनाइजेशन द्वारा जारी किए जाते हैं। जब किसी कंपनी या संस्थाओं को पैसों की जरूरत पड़ती है। तो बांड के जरिए पैसे उठाती है।इन बॉन्ड से मिलने वाला इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है, परंतु रिस्क भी ज्यादा होता है क्योंकि कई बार बॉण्ड को जारी करने वाली कंपनियां फर्जी होती है जिसके कारण आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए किसी भी कॉर्पोरेट बॉन्ड में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले।


How can we investe in bonds ?
बॉण्डस मे हम किस प्रकार निवेश कर सकते हैं?

बॉन्ड में निवेश करने के लिए आप किसी अपने नजदीकी बैंक के संपर्क कर सकते हैं या आप अपने स्टॉक ब्रोकर से भी संपर्क कर सकते हैं, स्टॉक ब्रोकर के जरिए भी आप बॉन्ड्स को खरीद सकते हैं। खरीदने के कुछ दिनों के बाद आप को बांड या ऋण पत्र पत्र मिल जाता है।