Mutual fund क्या होता हैं ?

हिन्दी मे

What is mutual funds ?

In hindi




What is a Mutual fund  ?

म्यूच्यूअल फंड क्या होते हैं?

म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों द्वारा पैसों का निवेश किया जाता है तथा फिर उन पैसों को म्यूचल फंड द्वारा मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है। म्यूच्यूअल फंड को ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मैनेज किया जाता है प्रत्येक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में आमतौर पर कई मीटर फंड स्कीम्स होती है


TYPES OF MUTUAL FUNDS

म्यूचल फंड के प्रकार

सेबी के अनुसार म्यूचल फंड को तीन भागों में बांटा गया है

1. EQUITY FUND (  इक्विटी फंड )

2. DEBT FUND ( डेब्ट फंड )

3. HYBRID FUND  ( हाइब्रिड फंड )


1. EQUITY FUND (  इक्विटी फंड )

इक्विटी म्यूचुअल फंड में 65% पैसा इक्विटी में लगाया जाता है उसके अलावा 0 - 35 %  पैसा debt या money मार्केट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड द्वारा हाई रिटर्न्स दिए जाते हैं। 


2. DEBT FUND ( डेब्ट फंड )

Debt funds में आधे से अधिक पूंजी को debt या  मनी मार्केट सिक्योरिटी  में निवेश किया जाता है। debt फंड में रिस्क बहुत ही कम होता है जिसकी वजह से इसमें अधिकतर निवेशक अपना पैसा निवेश करते हैं। debt फंड में रिस्क कम है तो उससे मिलने वाला रिटर्न्स भी कम होता है परंतु debt फंड का रिटर्न fixed deposit से मिलने वाले रिटर्न से अधिक होता है।


3. HYBRID FUND  ( हाइब्रिड फंड )

हाइब्रिड म्युचुअल फंड द्वारा debtऔर equity दोनों में इन्वेस्ट किया जाता है। हाइब्रिड म्युचुअल फंड से मिलने वाले रिटर्न्स इक्विटी म्युचुअल फंड्स और डेब्ट म्यूच्यूअल फंड के बराबर ही होते हैं।


Why you should investe in mutual funds?

म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों करें ?


1. अब किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं तो म्यूच्यूअल फंड दौरा आपका पैसा किसी एक जगह नहीं लगाया जाता बल्कि अलग अलग जगह निवेश किया जाता है ताकि पैसे के नुकसान होने का खतरा कम हो सके।


2. म्यूचल फंड द्वारा आपके पैसों को निवेश करने तथा मैनेज करने के बदले में ली जाने वाली फीस बहुत ही कम होती है । यह आंकड़ा लगभग आपके निवेश का 1.5 - 2. 5 % तक होता है।


3. अब म्यूच्यूअल फ्रेंड को आसानी से कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। अर्थात आप म्यूच्यूअल फंड को सरकारी छुट्टी है रविवार को भी खरीद सकते हैं।


4. म्यूच्यूअल फंड  को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा रेगुलर किया जाता है। जो म्यूच्यूअल फंड पर नजर रखती है 



5 most popular mutual fund houses in india

(  as of 19 sep 2019  )

1. HDFC mutual fund

2. ICICI Prudential mutual fund

3. SBI mutual fund

4. Aditya birla sun life mutual fund

5. Reliance mutual fund