शेयर मार्किट मे इनवेस्टर के प्रकार -
हिन्दी मे
TYPE OF INVESTOR IN STOCK MARKET
IN HINDI






Type of investors in Indian stocks market
भारतीय शेयर मार्किट मे इन्वेस्टर्स के प्रकार-



भारतीय शेयर बाजार मे मुख्य रुप से तीन तरह के निवेशक होते है-

1. DII
2. FII
3. रिटेल इन्वेस्टर


1. What is DII ?


DII का फुल फॉर्म - domestic institutional investors होता है।

जेसा की नाम से स्पष्ट है dii  वे घरेलु संस्था या company होती है जेसे की banks, mutual funds, venture capital, insurance companies etc. यह सभी संस्थाए पेसौ को financial assets, equity market, bond and other securities मे इनवेस्ट करती है।

INDIA मे कई  mutual funds or financial Institutions है जो आम लोगो से कई fund shceme के जरिये पेसे लेती हैं। इन dii के पास कई अच्छी रिसर्च टीम ओर मार्किट एक्सपर्टस  होते हैं, जो financial assets या stock market की research कर उनमे पेसा निवेश करते हैं। तथा अपने ग्राहक को लगभग  10- 15 % के returns लाकर देते है ओर बदले मे कुछ fees या commition charges लेते हैं।




2.WHAT IS FII


FII का पर पुरा नाम  foreign institutional investors होता हैं। 
Fii वे सांथं होती है  जो जिस देश मे है वे आपन पेसा किसी दुसरे देश मे इन्वेस्ट करते हैं। जिस प्रकार कई फॉरेन इंस्टीटयूशन इन्वेस्टर इंडिया के शेयर मार्किट मे इनवेस्टमेंट करती हैं। इंडिया मे मौजुद dii भी कई विदेशो मे निवेश करती हैं। तो यह विदेशी देशो के लिये fii होगी।




3. Retail investor 


 retail investor आपके या हमारे जेसे होते हैं जो अपनी सेव किये गये रुपयो को मार्किट मे इनवेस्ट करता है। हमारे द्वारा किया गया निवेश मूल्य बहुत कम होता है। जिससे शेयर price पर कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता है। लेकिन dii ओर fii बहुत ज्यादा amount मे पेसा इन्वेस्ट करते हैं या शेयरो को ज्यादा amount मे खरीदते ओर बेचते जिसके कारण शेयर price पर बहुत फर्क पड़ता हैं।