ट्रेडिंग ओर इन्वेस्टिंग मे क्या अन्तर हैं ?
हिन्दी मे
WHAT IS DEFERENCE BETWEEN TRADING AND INVESTING ?
IN HINDI
Who is Investor ?
( इन्वेस्टर कोन होते हैं ? )
इन्वेस्टॉर्स वे होते है जो अपने पेसौ को शेयर मार्किट मे लम्बे समय के लिये होल्ड returns प्राप्त करते है। वे धीरे धीरे अपने पोर्टफोलियो मे reinveste कर compounding groth से कई गुना wealth create करते है।
Who is trader?
In hindi ( ट्रेडर कोन होते हैं ? )
In hindi ( ट्रेडर कोन होते हैं ? )
ट्रेडर वे होते है जो अपने शेयर की short time के लिये होल्ड करते हैं। यह short time, some day, some weeks, some months कुछ भी हो सकता है।
Generally, trador अपने शेयर को जिस दिन खरीदते तथा उसी दिन बेचकर returns प्राप्त करते हैं।
DEFERENCE BETWEEN INVESTORS AND TRADORS
( Investor ओर trador मे कई अन्तर होते हैं जिन्हे हम निचे लिखे अंतरो से समझते हैं )
1. अगर time period की बात की जाएँ तो इन्वेस्टर अपना पेसा long time तक होल्ड करते हैं, यह time period 1 साल से 5 या 10 तक होता हैं। वहीं trador शेयर को same day खरीदते तथा बेचते हैं।
2 .हर financial factor मे risk जरुर होता हैं। ट्रेडिंग मे risk ज्यादा होता है क्योकी मार्किट short Time मे बहुत volatile होता है तथा इन्वेस्टर company का fundamental analysis कर लॉन्ग टर्म के लिये invest करता है जो की ट्रेडिंग से कम risky होता हैं।
3. Trador monthly 5 से 10 % returns बनाता है जबकी इन्वेस्टॉर yearly 10 से 15 % returns बनाता है।
4. Trador को ट्रेडिंग करने के लिये पुरे दिन market पर नजर रखनी पड़ती है तथा सही trade देखकर उसमें trading करता हैं। परंतु इन्वेस्टर अपने पोर्टफोलियो को weekly or monthly कुछ समय के लिये देखते हैं।
5. Imvesting ओर trading दोनो मे knowledge ओर disciplane की importance होती हैं।
Investing ओर trading दोनो मे कोनसा ऑप्शन सही है ?
0 टिप्पणियाँ