फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता हैं ?

हिन्दी में

WHAT IS FUNDAMENTAL ANALYSIS ?
IN HINDI



इस पोस्ट मे हम जानेंगे की फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता हैं तथा यह कितने प्रकार का होता हैं ? किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के कोनसे तरीक़े हैं ? फंडामेंटल एनालिसिस की विषेशताए तथा उसकी सीमाए कोन कोन सी है ?


Funadamental analysis क्या होता है ?


Fundamental analysis एक एसा तरीका है जिससे financial factor व अर्थव्यवस्था से किसी स्टॉक की वास्तविक वेल्यू ज्ञात की जाती हैं। किसी स्टॉक की gair market value पता लगाने के लिये फंडामेंटल एनालिसिस किया जाता है।
अगर स्टॉक की fair value उसके market value से ज्यादा है तो stock overvalued है इसे बेच देना चाहिये तथा स्टॉक की fair value उअस्के मार्केट value से कम है तो stock undervalued है इसे खरीद लेना चाहिये।
फंडामेंटल एनालिसिस के लिये overall economics का analysis किया जाता है फिर उस स्टॉक की industory ओर बाद मे particular स्टॉक का एनालिसिस किया जाता है।

Fundamental analysis क्यो जरूरी होता हैं?


अगर कोई इनवेस्टौर,  long time investing ओर trading करता है तो इन दोनो मे से ट्रेडिंग ज्यादा खतरनाक होता है क्योकी short time मे मार्केट की volatility बहुत ज्यादा है इसीलिये शेयर की future price की आंकलन करना कठिन होता हैं। दुसरी तरफ long term investing की बातकी जाए तो इनवेस्टिंग कम रिस्की होता है। इसका कारण है की long term मे मार्किट की volalitity कम होती हैं।
Long term मे कंपनी के शेयर की future price ओर उसकी groth का अंदाजा कंपनी का fundamental analydis करके पता किया जाता है।


Fundamental analysis के प्रकार-
Fundament analysis मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं


1. Quantitative fundamental analysis
2. Qualitative fundamental analysis


1. Quantitative fundamental analysis


Quantitative fundamenta analysis का सबसे बड़ा financial statement है जो की इन्वेस्ट निर्णय लेने मे मदद करता हैं।

किसी कंपनी के Financial statements को ज्ञात करने के मुख्य तीन factor हैं -
1. Balance sheet
2. Profit & loss statement or income statement
3. Cash flow statement

Quantitative fundamenta analysis के अंतर्गत financial statement के कई financial ratio भी होते हैं जिनकी सहयता से कंपनी के फाइनेंशिअल डाटा को ओर अधिक विस्तार से समझ सकते हैं।
फाइनेंशिअल ratio की कई अलग अलग category है -
1. Profitable ratios
2. Liquidity ratios
3. Valuation ratios
4. Operation ratios


2. Qualitative fundamental analysis


इस एनालिसिस मे किसी कंपनी के financial नंबर का एनालिसिस नही किया जाता है बल्की कंपनी के गुणो क अध्यन किया जाता है। जेसे की के management केसा है, वे सैलरी कितनी लेते है, उनके द्वारा किये गये कंपनी के प्रयास क्या क्या है, कंपनी मे fraud या scam तो नहीं ही रहा हैं, कंपनी के product/ service का competatibe advantage compititer के मुकबले मजबूत है य नही आदि भी कई गुणो का परखना होता है।